मुंबई. अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला पर इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों की सेबी जांच कर रहा है। अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से मंगलवार को यह रिपोर्ट दी। इसके मुताबिक झुनझुनवाला पर आरोप हैं कि उन्होंने अपनी कंपनी एपटेक लिमिटेड में इनसाइडर ट्रेडिंग की। एपटेक एजुकेशन से जुड़ी कंपनी है। राकेश झुनझुनवाला इसके चेयरमैन हैं। किसी लिस्टेड कंपनी के प्रबंधन से जुड़े लोग या उनके करीबी ऐसी जानकारियों के आधार पर ट्रेडिंग करें जो कि सार्वजनिक नहीं हों, तो इसे इनसाइडर ट्रेडिंग माना जाता है। इस तरह की सूचनाओं के आधार पर शेयरों में खरीद-फरोख्त से मुनाफा कमाना गैर-कानूनी होता है।
झुनझुनवाला की पत्नी, परिवार के अन्य सदस्य भी जांच के दायरे में
रिपोर्ट के मुताबिक शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाला सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी), झुनझुनवाला के परिवार के उन सदस्यों की भूमिका की जांच भी कर रहा है जो एपटेक में शेयरधारक हैं। इनमें पत्नी रेखा, भाई राजेश कुमार और सास सुशीलादेवी गुप्ता शामिल हैं। सेबी ने इन्हें 24 जनवरी को पेश होने का नोटिस भेजा था। झुनझुनवाला अपने वकील के साथ सेबी के ऑफिस पहुंचे थे, जहां उनसे करीब 2 घंटे पूछताछ हुई। झुनझुनवाला ने जांच अधिकारी से कहा कि अपने परिवार के सदस्यों की ओर से भी वे ही बात रखेंगे। सेबी की जांच के दायरे में एपटेक के कुछ बोर्ड मेंबर भी हैं। इनमें रमेश दमानी और मधु जयकुमार शामिल हैं।
सेबी ने झुनझुनवाला की बहन सुधा गुप्ता को 23 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। एपटेक के डायरेक्टर और रेयर एंटरप्राइजेज के सीईओ उत्पल सेठ की बहन उशमा सेठ सुले को 28 जनवरी को पेश होने का नोटिस भेजा गया था। रेयर एंटरप्राइजेज झुनझुनवाला की एसेट मैनेटमेंज फर्म है।
झुनझुनवाला परिवार के पास एपटेक के 49% शेयर
शेयरों में निवेश से मुनाफा कमाने की स्किल की वजह से झुनझुनवाला भारत के वॉरेन बफे कहे जाते हैं। वे देश के सबसे अमीर निजी निवेशकों में शामिल हैं। ब्लूमबर्ग के अनुमान के मुताबिक झुनझुनवाला के पास 11,140 करोड़ रुपए के शेयर हैं। उन्होंने एपटेक में पहली बार 2005 में 56 रुपए की वैल्यू पर शेयर खरीदे थे। उनके और परिवार के सदस्यों के पास अब एपटेक की 49% हिस्सेदारी है। सोमवार को बीएसई पर एपटेक के शेयर की क्लोजिंग प्राइस (173 रुपए) के हिसाब से झुनझुवाला एंड फैमिली के शेयरों की वैल्यू 690 करोड़ रुपए है। एपटेक का मैनेजमेंट कंट्रोल झुनझुनवाला के पास है।
झुनझुनवाला ने 2018 में सेबी से सेटलमेंट किया था
यह पहली बार नहीं है जब इनसाइडर ट्रेडिंग मामले में झुनझुनवाला से पूछताछ हो रही है। 2018 में जियोमेट्रिक कंपनी में इनसाइडर ट्रेडिंग के शक में भी सवाल-जवाब हुए थे। बाद में झुनझुनवाला ने सहमति (कंसेंट) से 2.48 लाख रुपए में सेटलमेंट किया था। कंसेंट वह प्रक्रिया है जिसके जरिए आरोपों को स्वीकार या इनकार किए बिना सेबी को जुर्माने के तौर पर कुछ रकम चुकाकर सेटलमेंट किया जा सकता है।
एपटेक के शेयर में 8% गिरावट
झुनझुनवाला के खिलाफ जांच की रिपोर्ट से एपटेक के शेयर में मंगलवार को 8% गिरावट आ गई। बीएसई पर शेयर 159.30 रुपए तक फिसल गया। हालांकि, निचले स्तरों से करीब 2% रिकवरी हो गई। सोमवार को शेयर 173.40 पर बंद हुआ था।