लगातार दूसरे दिन तापसी की दूसरी फिल्म 'थप्पड़' का फर्स्ट लुक रिवील, पूछा सवाल- क्या प्यार में ये भी जायज है?


बॉलीवुड डेस्क. तापसी पन्नू के पास 2020 में फिल्मों की भरमार है। लगातार दूसरे दिन उनकी अगली फिल्म 'थप्पड़- बस इतनी सी बात' का फर्स्ट लुक सामने आया है। इसमें उनके गाल पर पड़े थप्पड़ का निशान दिखाई दे रहा है। वहीं उनके फेशियल एक्सप्रेशन भी उसी तरह के हैं। थप्पड़ का ट्रेलर 31 जनवरी को रिलीज होगा। जबकि फिल्म 28 फरवरी को रिलीज की जाएगी। 


पोस्टर की खास बात : तापसी ने लुक शेयर करते हुए लिखा है- "क्या ये बस इतनी सी बात है। क्या प्यार में ये भी जायज है। ये थप्पड़ की पहली झलक है।" थप्पड़ का डायरेक्शन अनुभव सुशीला सिन्हा कर रहे हैं। जबकि प्रोडक्शन टी-सीरीज, बनारस मीडिया वर्क्स का है। पोस्टर की खास बात यह है कि इसमें सभी पुरुषों के नाम के बाद उनकी मां का नाम लिखा गया है। मसलन भूषण सुदेश कुमार, कृष्ण कृष्णा कुमार और अनुभव सुशीला सिन्हा। 


शाबाश मिथु में भी आएंगी नजर : थप्पड़ से ठीक एक दिन पहले वुमन वनडे और टेस्ट इंडियन क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिथु' से तापसी पन्नू का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। इसमें तापसी पुल शॉट मारते हुए नजर आ रही हैं। फिल्म अगले साल 5 फरवरी 2021 को रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं।