पिछले साल नंवबर में 14.33 लाख लोगों को रोजगार दिया गया, साल भर में ईएआईसी में 1.49 करोड़ पंजीयन


नई दिल्ली. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने शुक्रवार को रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक, नवंबर 2019 में 14.33 लाख लोगों को रोजगार दिया गया। नवंबर 2018 में रोजगार का यह आंकड़ा 12.60 लाख यानी 1.73 लाख कम था। एनएसओ ने यह जानकारी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के पे-रोल डाटा के आधार पर दी। ईएसआईसी में वित्त वर्ष 2018-19 में 1.49 करोड़ नए लोगों ने पंजीयन कराया। सितंबर 2017 से नवंबर 2019 के बीच 3.37 करोड़ लोग ईएसआईसी की स्कीम से जुड़े।

ईएसआई में 83.35 लाख नए पंजीयन
एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, ईपीएफओ और पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के पे-रोल डाटा के आधार पर तैयार की जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान ईएसआईसी में 83.35 लाख नए पंजीयन हुए।

पिछले साल 61.12 लाख उपभोक्ता ईपीएफओ से जुड़े
नवंबर 2019 में 11.62 लाख नए पंजीयन हुए यह आंकड़ा 2018 में इसी महीने 6.47 लाख था। 2018-19 में 61.12 लाख नए उपभोक्ता ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े। सितंबर 2017 से मार्च 2018 के बीच ईपीएफओ में 15.52 लाख नए पंजीयन हुए। सितंबर 2017 से नवंबर 2019 के बीच 3.03 करोड़ नए उपभोक्ता ईपीएफओ से जुड़े।