विधायक दिनेश खटीक ने परिवार के साथ जलाए दीप

मेरठ-कोरोना वायरस संक्रमणको हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मेरठ की जनता व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने घरो कि लाईट बंद कर छतो पर दीपक, टोर्च व मोमबत्तियां जलाने में प्राथमिकता दिखाई। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश खटीक कहां पीछे हटने वाले थे। विधायक दिनेश खटीक ने अपने गंगा नगर स्थित आवास पर अपने परिवार के साथ दीप जलाएं। विधायक दिनेश खटीक ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ऐतिहासिक फैसला है। वही फलावदा नगर में भाजपा नेता पारस गर्ग द्वारा परिवार के साथ मोमबत्तियां जलाई गई। पारस गर्ग ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की सराहना की।